Haridwar News: शांतिकुंज में मनाया गया परिवार के प्रमुख का जन्मदिवस

हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या का 75वां जन्मदिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शांतिकुंज सहित देश-विदेश में स्थापित पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों में विशेष हवन हुआ। संस्था की अधिष्ठात्री शैल दीदी, शिवप्रसाद मिश्र, देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, गायत्री तपोभूमि मथुरा के व्यवस्थापक मृत्युजंय शर्मा सहित शांतिकुंज के साधकों और गायत्री विद्यापीठ के बच्चों सहित अन्य लोगों ने डॉ. प्रणव पंड्या के दीर्घायु की कामना की। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: शांतिकुंज में मनाया गया परिवार के प्रमुख का जन्मदिवस #TheBirthdayOfTheHeadOfTheFamilyWasCelebratedInShantikunj. #SubahSamachar