Kota News: घर में मां-बेटी की हत्या से सनसनी, गला घोंटकर हत्या की आशंका; जेवर और मोबाइल भी गायब
शुक्रवार देर रात मां-बेटी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला आरके पुरम थाना क्षेत्र के आवली रोजड़ी का है, जहां एक घर में मां और बेटी का शव मिलने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना का खुलासा तब हुआ, जब मृतका का पति घर लौटा और पत्नी-बेटी को बेहोश देखकर उन्हें अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मृतका ज्योति वैष्णव अपने पति भगवान वैष्णव और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती थी। भगवान वैष्णव एक निजी अस्पताल में नर्सिंगकर्मी हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे वे घर पहुंचे तो पत्नी ज्योति और बेटी पलक (13) बेहोश पड़ी थीं, जबकि दो वर्षीय बेटा पास में बैठा था। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत गला घोंटने से हुई है। ये भी पढ़ें:Sri Ganganagar News:व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटे नकदी और लैपटॉप, बचाने गए युवक पर चाकू से हमला पुलिस के अनुसार घर में लूटपाट के संकेत भी मिले हैं। ज्योति के कानों के टॉप्स, पायल और कुछ अन्य गहने गायब हैं, साथ ही उनका मोबाइल फोन भी नहीं मिला। किचन में तवे पर अधपकी रोटी मिली, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना के समय ज्योति खाना बना रही थी। भगवान वैष्णव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दिनभर कई बार पत्नी को फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। रात को घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि ज्योति किचन में बेसुध पड़ी थी और बेटी कमरे में स्कूल की यूनिफॉर्म में अचेत अवस्था में थी, जिसके गले पर भी निशान थे। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 08:08 IST
Kota News: घर में मां-बेटी की हत्या से सनसनी, गला घोंटकर हत्या की आशंका; जेवर और मोबाइल भी गायब #CityStates #Crime #Kota #Rajasthan #Mother-daughterMurdered #Strangulation #RkPuramPoliceStation #AvaliRojdi #Fsl #DogSquad #NursingStaffAtPrivateHospital #JewelleryAndMobileMissing #Mother-daughterDiedUnderSuspiciousCircumstance #SubahSamachar
