Ratlam News: युवक और किशोरी ने जहर खाकर दी जान, दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग; जानें मामला
उज्जैन जिले के नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम डाबड़ी के यात्री प्रतीक्षालय में बुधवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक और करीब 17 साल की किशोरी मृत अवस्था में मिली। दोनों रतलाम जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागदा के सरकारी अस्पताल भिजवा दिए। उनके पास से जहर का पैकेट भी मिला है, आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह डाबड़ी स्थित यात्री प्रतीक्षालय में पत्थर की बेंच पर युवक और किशोरी को अचेत हालत में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पास में खड़ी एक बाइक भी बरामद हुई, जो युवक की बताई जा रही है। वहीं, प्रतीक्षालय के पास जहर का पैकेट मिला है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। ये भी पढ़ें:अर्चना को किसी से प्यार; घरवाले बना रहे थे शादी का दबाव, पुलिस से छिपाया ये सच; खुले बड़े राज युवक की पहचान समरथ सूर्यवंशी पिता रामेश्वर सूर्यवंशी, निवासी ग्राम खेतखेड़ी, थाना ताल, जिला रतलाम के रूप में हुई है। वहीं, किशोरी की पहचान भी रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी के रूप में की गई है। किशोरी मंगलवार दोपहर से लापता थी, परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। नागदा पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे। ये भी पढ़ें:अर्चना मिली, पर सवालों के जवाब बाकी, 13 दिन क्या-क्या हुआ, कैसे उस तक पहुंची GRP जानें सब कुछ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 12:39 IST
Ratlam News: युवक और किशोरी ने जहर खाकर दी जान, दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग; जानें मामला #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ratlam #RatlamNews #MpNews #MadhyaPradeshNews #SubahSamachar