Balrampur News: गौरामाफी गांव में मिला मादा तेंदुए का शव
हरैया सतघरवा (बलरामपुर)। सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बरहवा रेंज क्षेत्र अंतर्गत गौरामाफी गांव में पदुम नाथ शुक्ला के खेत में बुधवार को एक मादा तेंदुए का शव पड़ा मिला। वन विभाग मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। शरीर के बाहर चोट के निशान न होने के चलते तेंदुए की बीमारी से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। एसडीओ एमबी सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत वन विभाग की टीम पहुंच गई। मृत मिले तेंदुए की उम्र करीब दो वर्ष है, और वह मादा है। शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया तेंदुए की मृत्यु का कारण बीमारी लग रही है। छानबीन के दौरान मौके पर हरैया थाने की पुलिस और वन दरोगा सूरज पांडेय आदि मौजूद रहे। (संवाद)ट्रैकिंग कैमरे में नहीं कैद हो रहा तेंदुआगौरा चौराहा (बलरामपुर)। ट्रैकिंग कैमरे में तेंदुआ कैद नहीं हो रहा है। गौरा चौराहा के 20 से अधिक गांवों में दहशत है। क्षेत्रवासी डीपी भारती, एमडी यादव, अतिकुर्रहमान व पीके मौर्य ने रेंजर को पत्र भेजकर तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि बेनीनगर, बेलहसा, सुस्ता, हरनहवा, कुड़वा, मदरहवा, भोजपुर संतरी, बखरकोटवा, धोबहा, त्रिलोकपुर, जिगनिहवा व कन्हईडीह सहित 20 से अधिक गांवों में तेंदुआ सक्रिय है। नीलगाय, सियार समेत कई जानवरों को निवाला बना चुका है। ग्राम बाड़ी बिजूलिया के चौकीदार पर 10 माह पहले तेंदुए ने दोपहर में हमला कर दिया था। लंबे इलाज के बाद उनकी हालत सुधरी थी। बेनीनगर में गाय धोबहा में भैंस, भोनूराय कुट्टी पर बछड़े को निवाला बनाया था। तेंदुआ शाम के बाद अक्सर आबादी के आसपास दिखता है। दो साल से तेंदुए को लेकर लोग परेशान हैं। सरसों और गन्ने की कटाई का सीजन है, खेतों में जाना पड़ता है। तेंदुआ कब हमला कर दे कोई पता नहीं। वन दारोगा मनमोहन पांडेय ने बताया कि ट्रैकिंग कैमरा लगाया गया था लेकिन उसमें तेंदुआ दिखा नहीं है। अलग-अलग स्थानों पर ट्रैकिंग कैमरा लगाया गया, फिर भी कैमरे में तेंदुआ नहीं कैद हुआ है। उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया है। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 20:00 IST
Balrampur News: गौरामाफी गांव में मिला मादा तेंदुए का शव #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar