Kangra News: मांझी खड्ड में मिला लापता व्यक्ति का शव
धर्मशाला। जिला मुख्यालय के समीप शीला चौक के पास मांझी खड्ड में शनिवार को शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने खड्ड में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।जांच में मृतक की पहचान अनिल कुमार (48) पुत्र जैसी राम निवासी खनियारा के रूप में हुई। अनिल 4 सितंबर से लापता था और उसके भाई सुनील कुमार ने धर्मशाला थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।परिजनों के अनुसार अनिल मानसिक बीमारी से पीड़ित था और अक्सर आस-पास के क्षेत्रों में घूमता रहता था। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिवारजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 16:58 IST
Kangra News: मांझी खड्ड में मिला लापता व्यक्ति का शव #KangraNews #KangraTodayNews #KangaHindiNews #SubahSamachar