Damoh News: घर से लापता युवक का शव दूसरे दिन कुएं में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; पुलिस जांच जारी
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले मुस्की बाबा के समीप घर से लापता युवक का शव रविवार की सुबह कुएं में पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे उन्होंने शव देखकर हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार मुस्की बाबा क्षेत्र में रहने वाला युवक रूपेश पिता रमेश अठया (20) शनिवार दोपहर से लापता था। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। मृतक के पिता रमेश अठया ने बताया कि शनिवार सुबह वह ड्यूटी पर गए थे और दोपहर में 12:00 बजे खाना खाने आए थे। तभी बेटा घर से निकला था। खाना खाकर वह पुनः ड्यूटी पर चले गए। शाम को परिजनों का फोन आया कि बेटा दोपहर से घर नहीं लौटा। इसके बाद वह घर पहुंचे तो बेटे की खोज की गई और जब कुछ पता नहीं चला तो देहात थाना में जाकर बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पूरी रात बेटे की खोजबीन की गई और रविवार की सुबह मुस्की बाबा क्षेत्र में ही एक कुएं में बेटे का शव पड़ा होने की सूचना मिली। उसके कपड़े कहीं और रखे हुए थे और शव कुएं में पड़ा था। ये भी पढ़ें-दिवाली से पहले बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में होगी बारिश, इसके बाद शुरू होगा ठंड का दौर पिता ने लगाए आरोप पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के साथियों ने ही उसे शराब पिलाई और उसके बाद हत्या कर दी। सागर नाका चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी ने बताया कि कुएं में शव पड़ा होने की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाकर शव को बाहर निकाला गया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है और परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसकी भी बारीकी से जांच पड़ताल चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 15:56 IST
Damoh News: घर से लापता युवक का शव दूसरे दिन कुएं में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; पुलिस जांच जारी #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #SubahSamachar