Damoh News: बटियागढ़ की जुड़ी नदी के घाट पर मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस, दस दिन के अंदर दूसरी घटना
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत फिर एक मां की निर्दयता देखने मिली है। जुड़ी नदी के घाट पर सोमवार सुबह नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचित किया और शव को बाहर निकाला। पुलिस के द्वारा मामले की जांच कर महिला की तलाश की जा रही है। दस दिन के अंदर यह दूसरी घटना है इसके पहले दमोह में पुलिया के समीप कचरे में एक नवजात शिशु मिला था। जिसे स्थानीय लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। नदी के घाट पर मिल शव बटियागढ़ नगर में सोमवार सुबह हड़कंप मच गया। जब इलाके से निकली जूडी नदी के घाट के पास लोगों ने पानी में एक नवजात शिशु का शव तैरता देखा। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही बटियागढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नवजात को नदी में कब और किसने फेंका। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। ये भी पढ़ें:शादी के लिए तैयार थे घर वाले, फिर युवती को रास नहीं आई लिव-इन पार्टनर की ये डिमांड, लगा लिया फंदा कचरे में मिला था नवजात दस दिन पहले दमोह की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत किशन तलैया के समीप एक नवजात शिशु कचरे के ढेर में मिला था। उसके रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो बच्चे पर चीटियां चल रही थी और उसकी हालत गंभीर थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और नवजात को इलाज के लिए जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। जहां धीरे,धीरे नवजात की सेहत में सुधार हो रहा है। पुलिस को अभी वह निर्दय मां नहीं मिल पाई जिसने अपने कलेजे के टुकड़े को कचरे के ढेर में फेंक दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:01 IST
Damoh News: बटियागढ़ की जुड़ी नदी के घाट पर मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस, दस दिन के अंदर दूसरी घटना #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNewbornBaby #BatiagarhPoliceStation #JoodiRiverDeadBody #DamohIncident #PoliceInvestigation #CctvFootage #SubahSamachar