Hapur News: कमरे में फंदे से लटका मिला नर्स का शव
पिलखुवा। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में सरस्वती मेडिकल कॉलेज की नर्स का शव संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में पंखे से लटका मिला। मृतका अपने पति से विवाद के कारण गांव में किराये के मकान में रह रही थीं। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान संगीता उर्फ संजू (34) निवासी मोहल्ला रानीबाग थाना धामपुर जिला बिजनौर के रूप में हुई है। मृतक गांव अनवरपुर निवासी नीटू के मकान में पिछले कई वर्षों से रहकर सरस्वती मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग का कार्य करती थीं। उनका पति से विवाद चल रहा था और उनकी सात वर्षीय पुत्री भी पति के साथ रह रही है। इसकेव कारण वह मानसिक रूप से परेशान थीं। हालांकि मृतका के परिजनों ने फिलहाल किसी पर कोई आरोप अभी नहीं लगाया है। नर्स का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस जांच में सामने आया कि सुबह करीब 11 बजे कमरे से बाहर न निकलने पर मकान मालिक नीटू ने उन्हें जाकर देखा था। नर्स संगीता उर्फ संजू का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ था। नीटू ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:36 IST
Hapur News: कमरे में फंदे से लटका मिला नर्स का शव #Hpr #SubahSamachar
