Noida News: बाढ़ में तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला
-गढ़ी मेंडू गांव में पानी भरने पर अपने मवेशी लेने गए थे पीड़ित -पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंपासंवाद न्यूज एजेंसीपूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गढ़ी मेंडू गांव में बुधवार को बाढ़ की चपेट में आए मवेशियों को बचाने के दौरान एक व्यक्ति लापता हो गया। शुक्रवार को स्थानीय निवासियों, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया। मृतक की पहचान ओमवीर (45) के रूप में हुई है। उस्मानपुर पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अभी भी एक युवक लापता है।जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि ओमवीर दूध की डेरी का काम करते थे और अपने परिवार के साथ गढ़ी मेंडू गांव में रहते थे। उनके परिवार में तिरह सिंह, पत्नी ओमवती, दो बेटे व एक बेटी है। घर में 10 मवेशी हैं। स्थानीय निवासी देवेंद्र ने बताया कि बुधवार सुबह गांव में बाढ़ का पानी आ गया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य पशुओं को लेकर पुश्ता रोड पर बनाए गए सुरक्षित स्थान पर चले गए, लेकिन उनकी एक गाय घर में ही रह गई। इसके बाद ओमवीर घर में बंधी उस गाय को निकालने गए थे। इस दौरान उनके साथ गांव के तीन अन्य लोग भी गए थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही ओमवीर यमुना के तेज बहाव में बह गए। उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बचा नहीं सके। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूर्वी जिला बोट क्लब व एनडीआरएफ टीम को बुलाकर बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया। तीन दिन तक चले अभियान के बाद भी शव नहीं मिला। इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब दस बजे स्थानीय निवासी ट्यूब की नाव बनाकर एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर शव की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उनका शव समाधी पार्क के पास झाड़ियों में फंसा मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:16 IST
Noida News: बाढ़ में तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला #TheBodyOfAPersonMissingForThreeDaysWasFoundInTheFlood #SubahSamachar