Khandwa: वर्षों से बंद पड़े स्कूल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, गांव में घूमने का बोलकर निकला था

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ग्रामीण अंचल में वर्षों से बंद पड़े एक स्कूल के भवन में गांव के ही एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। बताया जा रहा है कि युवक कल शाम से ही घर से गायब था। इधर इस घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, फिलहाल जिले की जावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन फिलहाल इस युवक की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। खंडवा जिले के जावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपल कोटा की एक बन्द पड़ी स्कूल में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। इसकी जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। वहीं युवक की पहचान उसी गांव के युवक योगेश पिता दीपक, 28 वर्ष के रूप में हुई है। इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि योगेश ही उसके घर का भरण पोषण करता था। वहीं परिवार का अकेला कमाने वाला पुरुष सदस्य था। परिजनों के अनुसार उसकी तबीयत भी खराब थी। वह बुधवार शाम में खाना खाने और गोली दवा खाने के बाद, गांव में घूमने निकला था लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जब उसे ढूंढने के लिए निकले और स्कूल में जाकर देखा तो योगेश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल छा गया और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची जावर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया, और शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल इस मामले में आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। इधर इस मामले में मृतक के परिजन ने बताया कि युवक योगेश रात से ही घर से लापता था। शाम के करीब 7:00 बजे बाद से उसे नहीं देखा गया था। हालांकि हम लोग समझे कि वह दुकान पर होगा क्योंकि वह उसके पापा को दुकान पर जाने का बोल कर गया था।जब वह रात 9:00 बजे तक भी घर नहीं आया, तब हमें लगा कि वह दोस्तों के पास बैठा होगा। इस पर उसे ढूंढते हुए जब दोस्तों के पास जाकर पूछताछ की। किसी को भी उसके बारे में मालूम नहीं था। ऐसे में मालूम ही नहीं चल पाया कि उसे क्या टेंशन था। जब उसको ढूंढा गया तो, उसने पीपल कोटा गांव के स्कूल में फांसी लगा लिया था। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही सभी गांव वाले भी वहां मदद के लिए इकट्ठा हो गए थे। इसके बाद हम लोगों ने 100 नंबर पर कॉल किया। इसके बाद थाने पर आकर रिपोर्ट लिखवाई।अब उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khandwa: वर्षों से बंद पड़े स्कूल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, गांव में घूमने का बोलकर निकला था #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaNews #SubahSamachar