Meerut News: सूरजकुंड पार्क में मिला युवक का शव, नशे की ओवरडोज से मौत होने का अंदेशा

मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सूरजकुंड पार्क में सोमवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक की पहचान जत्तीवाड़ा निवासी मनीष (22) के रूप में हुई। शव के पास से एविल के दो इंजेक्शन और दो सिरिंज पुलिस को बरामद हुई है। पुलिस ने संभावना जताई है कि अत्यधिक नशे की डोज के कारण ही मनीष की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह पार्क में टहलने आए एक व्यक्ति ने सूचना दी कि युवक का पड़ा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव की वीडियो बनाकर आसपास के लोगों को पहचान के लिए सोशल मीडिया पर डाल दी। शाम को युवक की पहचान जत्तीवाड़ा निवासी मनीष के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे मृतक के बहनोई भोपाल सिंह ने बताया कि मनीष रविवार की शाम को काम पर जाने के लिए निकला था। वह एक दूध की डेरी पर काम करता था, लेकिन वह रात को घर नहीं आया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि शव के पास से एविल के दो इंजेक्शन और दो सिरिंज पड़ी हुई मिली। संभावना है कि अत्यधिक नशे की डोज के कारण ही उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।-----------शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तारमेरठ। डेढ़ साल से शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाला आरोपी अल्तमस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शादी की तारीख तय होने के बाद भी आरोपी बरात लेकर नहीं पहुंचा था।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अल्तमय से उसकी जान पहचान हुई थी। डेढ़ साल तक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। शादी के लिए बहाने बनाकर टरकाता रहा। पीड़िता ने बताया की 24 सितंबर की सुबह अल्तमस का फोन आया और उसने कहा कि आज हम कोर्ट मैरिज करेंगे, घर से पैसे और जेवर लेकर आ जाओ। वह अपने घर से 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर उसके पावरलूम के कारखाने में पहुंची। रुपये व जेवर लेकर उसने गाली-गलौज करते हुए शादी करने से इन्कार कर दिया और विरोध करने पर मारपीट करके भगा दिया। दोनों परिवार और समाज के लोगों नरे उसे सामने बैठाकर बात की। आरोपी निकाह के लिए तैयार हो गया। निकाह की तारीख 23 सितंबर तय की गई। लेकिन निकाह की तारीख तो पर आरोपी बरात लेकर नहीं पहुंचा। उधर,पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। ------------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सूरजकुंड पार्क में मिला युवक का शव, नशे की ओवरडोज से मौत होने का अंदेशा #TheBodyOfAYoungManWasFoundInSurajkundPark #SuspectedToBeADrugOverdoseDeath. #SubahSamachar