Maharajganj News: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बागापार। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़हरा रानी गांव के पास सड़क के किनारे मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। बगल में बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई।जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा रानी गांव से जंगल फरजंदअली गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित पुल के पास सड़क के किनारे बाइक के साथ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव को देख शोर मचाया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के माध्यम से शव की शिनाख्त की। मृतक की पहचान 40 वर्षीय चंद्रभान निवासी लखिमा थरुआ के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम सात बजे उनको घर ले जाने के लिए उनके पिता चंद्रभान जिला मुख्यालय आए थे। उसके बाद वे बाइक लेकर कहीं चले गए। रात को दो बजे तक परिजन उनकी काफी खोजबीन किए, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। सुबह बड़हरा रानी से मोबाइल पर सूचना मिली कि पुल के पास उनका शव मिला है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार, मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। वैसे रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस #MaharajganjNews #SubahSamachar