Kangra News: बाल कटवाने निकले युवक का पेड़ से लटका मिला शव
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। घर में बाल कटवाने जा रहा हूं कह कर निकले युवक को दो दिन बाद पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। युवक यूसुफदीन (33) पुत्र कर्मदीन निवासी बाबा पंजा, पंचायत डोहग देहरियां बुधवार शाम को घर से निकला था। इसके बाद लापता हो गया है। दो दिन बाद शुक्रवार सुबह उसका शव गांव के पास खड्ड किनारे एक पेड़ से लटका मिला।पुुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रारंभिक जांच और परिजनों के अनुसार यूसुफदीन घर से निकलने के बाद न तो सैलून पहुंचा और न ही घर लौटा। इस बीच जब परिजनों ने फोन किया तो उसने घर आने से मना कर दिया। इसके बाद मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। देर तक यूसुफदीन घर नहीं लौटा तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान छेड़ा और डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली। शुक्रवार सुबह उसका शव खड्ड के पास पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ। पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मौत के कारणों की जांच कर रही है। मृतक धर्मशाला में एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी में कार्यरत था। अपने पीछे वह पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 18:03 IST
Kangra News: बाल कटवाने निकले युवक का पेड़ से लटका मिला शव #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar