Bihar News : रेलवे ट्रैक में मिला युवक का शव, पुलिस ने बताया हादसा; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दरभंगा-मधुबनी रेलखंड पर कटहलबाड़ी गुमटी के पास शनिवार रात रेलवे ट्रैक से एकडेयरी फर्म के मार्केटिंग असिस्टेंट का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के किलाघाट तरौनी निवासी विपिन कुमार सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई। वह पिछले 12 वर्षों से मधुबनी स्थित सुधा डेयरी में मार्केटिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे और रोजाना दरभंगा से मधुबनी आना-जाना करते थे। परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की शुरुआत में जीआरपी पुलिस ने इसे हादसा बताया था, लेकिन परिजनों ने आशंका जताई है कि विपिन को धक्का देकर हत्या की गई है। मृतक के बहनोई चंदन कुमार सिंह ने कहा कि विपिन परिवार के अकेले कमाने वाले थे। उनकी मौत से पत्नी और 12 वर्षीय बेटी का भविष्य अंधकारमय हो गया है। परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। ये भी पढ़ें-Bihar News: विधायक विजय कुमार मंडल पर फूटा जनता का गुस्सा, लालू यादव से शिकायत का वीडियो वायरल विपिन के सहकर्मियों ने जताया दुख विपिन के सहकर्मियों ने भी उनकी मौत पर गहरा दुख जताया और प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की अपील की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा। जांच जारी है। ये भी पढ़ें-Bihar News: गोपालगंज में सीएम नीतीश कुमार ने किया 1599 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 12:22 IST
Bihar News : रेलवे ट्रैक में मिला युवक का शव, पुलिस ने बताया हादसा; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharNews #DarbhangaNews #Darbhanga-madhubaniRailwaySection #RailwayTrack #SubahSamachar