Bareilly News: ढाबा संचालक का शव रेलवे लाइन किनारे खाई में मिला

भोजीपुरा। नैनीताल हाईवे पर एक मेडिकल काॅलेज के सामने ढाबा चलाने वाले संचालक का शव शनिवार को रेलवे लाइन किनारे स्थित पानी से भरी खाई में मिला। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने और पानी में गिरकर डूबने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर केशोपुर निवासी 31 वर्षीय यूनिस खां राममूर्ति मेडिकल काॅलेज के सामने ढाबा चलाते थे। परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम नौ बजे अभयपुर केशोपुर स्थित घर आने के लिए निकले थे। रास्ते से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। खोजबीन करने पर उनका कहीं भी पता नहीं चला। शनिवार को परिजनों ने गांव वालों के साथ जंगल में खोजबीन की तो सुबह करीब 11 बजे ढाबा से करीब 300 मीटर दक्षिण दिशा में रेलवे लाइन किनारे पश्चिम दिशा में पानी से भरी खाई में उनका शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर परिवार वाले रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी, सीओ हाईवे शिवम आशुतोष सिंह व फाॅरेंसिक लैब की टीम पहुंच गई। इस दौरान परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है, लेकिन मृतक के परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: ढाबा संचालक का शव रेलवे लाइन किनारे खाई में मिला #TheBodyOfTheDhabaOperatorWasFoundInADitchNearTheRailwayLine #SubahSamachar