Banswara News: जिस शव को एंबुलेंस चालक ने अस्पताल पहुंचाया निकला उसी का बेटा, सड़क हादसे में मौत

बांसवाड़ा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर भगतपुरा गांव के पास बुधवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में सेनावासा निवासी एरोन पुत्र जेफरी, रमेश पुत्र कोदर कटारा और खोमा पुत्र बबला चरपोटा (निवासी पालोदरा) शामिल हैं। दुर्घटना में रामा पुत्र गौतम दायमा (पालोदरा) और वीरेंद्र प्रजापत (सेनावासा) घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों में एरोन का पिता जेफरी भी शामिल था। वह घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहा था। किसी को क्या पता था कि उन्हीं में उसका खुद का बेटा भी शामिल है। चेहरे पर आई गंभीर चोटों और खून के कारण वह अपने बेटे को पहचान नहीं सका। रात को जब जेफरी घर लौटा, तो पुलिस से सूचना मिली कि हादसे में मारा गया एक युवक उसका बेटा एरोन है। यह सुनते ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। एरोन बुधवार सुबह ही जयपुर से लौटा था। वह पांच दिन तक एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जयपुर रोड से उतरकर वह घर पहुंचा और अपनी मां किरण से कहा कि वह बांसवाड़ा के मिशन कंपाउंड स्थित अपने घर जा रहा है और 5-7 दिन बाद लौटेगा। किसी को यह आभास नहीं था कि यह उसकी मां से आखिरी बातचीत होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 21:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banswara News: जिस शव को एंबुलेंस चालक ने अस्पताल पहुंचाया निकला उसी का बेटा, सड़क हादसे में मौत #CityStates #Banswara #Rajasthan #BanswaraNews #SubahSamachar