Bareilly News: बुके नहीं बुक अभियान की होगी शुरुआत, अतिथियों व खिलाड़ियों को बांटी जाएगी किताबें
बरेली। 69वीं राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ के लिए पहुंची माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंत्री गुलाब देवी ने मंगलवार को सर्किट हाउस में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की है। जहां परीक्षा केंद्रों से लेकर अन्य विभागीय योजनाओं पर भी चर्चा-परिचर्चा हुई है। जिसमें उनका पुरजोर बुके नहीं बुक अभियान पर रहा। जिसकी शुरुआत इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता से ही की जाएगी। जिसके तहत आने वाले अतिथियों को फूलों के गुलदस्ते नहीं बल्कि एक पुस्तक भेंट की जाएगी। प्रतियोगिता में दूसरे राज्यों से पहुंचे खिलाड़ियों को फोन से दूर और पुस्तकों से जोड़ने के लिए एक-दो पुस्तकें भेंट की जाएगी। इसके लिए करीब 12 सौ से अधिक साहित्य, प्रेरक कहानियों व जीवनियां की किताबें मंगाई गई हैं। इसके अलावा प्रतियोगिता के अतिथियों को फूलों के गुलदस्ते की जगह एक गुलाब भी दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए जा रहे केंद्रों की सूचना भी मांगी जिसमें बताया गया कि परीक्षा केंद्रों के लिए विद्यालयों का सत्यापन जिला अधिकारी के माध्यम से बनाई हुई समिति कर रही है। जो अपनी रिपोर्ट 17 नवंबर के बाद सौंपेंगी। इसके अलावा बैठक में विभाग से जुड़ी अन्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई, जिसमें विकसित भारत 2025 के तहत आइडिया सबमिशन पर रिपोर्ट मांगी गई। जिसमें उन्हें बताया गया मंडल कि स्थिति 70 प्रतिशत हो चुकी है। बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, डीआईओएस डॉ अजीत कुमार व अन्य जिले के डीआईओएस व अन्य उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 02:41 IST
Bareilly News: बुके नहीं बुक अभियान की होगी शुरुआत, अतिथियों व खिलाड़ियों को बांटी जाएगी किताबें #TheBookCampaignWillBeLaunched #NotBouquets #AndBooksWillBeDistributedToGuestsAndPlayers. #SubahSamachar
