Shahjahanpur News: डीजे पर डांस के दौरान भिड़े वर-वधू पक्ष के लोग
कलान (शाहजहांपुर)। डीजे पर डांस के दौरान वर और वधू पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। कलान थाना क्षेत्र के मोहल्ला उल्फत नगर में शनिवार की रात अरविंद शर्मा की पुत्री की बरात बदायूं के थाना उसहैत के लिलवां गांव से आई थी। रात में डीजे पर डांस चल रहा था। तभी डांस करने वाले लोगों में कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद दूसरे समुदाय के कुछ लोग आ गए। वर और वधू पक्ष में झगड़ा शुरू हो गया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडा चलने लगे। वर पक्ष के बदायूं के थाना अलापुर के गांव सढोमई निवासी मुकेश शर्मा एवं मंजेश शर्मा, वधू पक्ष के मोहल्ला उल्फत नगर निवासी टिंकू शर्मा और मनोज शर्मा घायल हो गए। कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्होंने निजी चिकित्सकों से इलाज कराया है। थाने में मुकेश शर्मा और टिंकू शर्मा ने प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं, पुलिस ने दूसरे समुदाय के घरों में अवैध तमंचे की सूचना पर दबिश दी। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:31 IST
Shahjahanpur News: डीजे पर डांस के दौरान भिड़े वर-वधू पक्ष के लोग #TheBrideAndGroomClashedWhileDancingOnTheDJ. #SubahSamachar
