Banswara News: दिल्ली में सात फेरों के बाद मिला धोखा, शादी का झांसा देकर ठगने वाली दुल्हन और दो एजेंट गिरफ्तार

बांसवाड़ा के लोहारिया थाना पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दुल्हन और उसके दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भरतपुर निवासी जयपाल सिंह, दिल्ली निवासी रामअचल उर्फ बबलू और महिला आरोपी कृष्णा उर्फ खुश्बू उर्फ बीना चौधरी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें मोबाइल लोकेशन और सबूतों के आधार पर दबोचा। एक लाख 80 हजार रुपये में तय हुई शादी पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 20 अगस्त को सहर्ष पुत्र रविन्द्र जैन निवासी सुन्दनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि विवाह हेतु लड़की की तलाश के दौरान उसका परिचय अपने परिचित राजकुमार सोनी के माध्यम से एजेंट जयपाल सिंह निवासी नदबई, भरतपुर से हुआ। जयपाल ने दिल्ली के अपने परिचित बबलू से संपर्क कर एक लड़की होने की जानकारी दी। इसके बाद सहर्ष दिल्ली गया, जहां उसे खुश्बू नामक युवती से मिलवाया गया। शादी के लिए एक लाख 80 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। दिल्ली में लिए गए सात फेरे, फिर हुई ठगी जानकारी के मुताबिक, 14 अगस्त को सहर्ष ने खुश्बू के साथ आर्य समाज मण्डल, दिल्ली में शादी की। इस दौरान उसने एजेंट को 80 हजार रुपये ऑनलाइन दे दिए। शेष एक लाख रुपये लड़की को गांव सुन्दनी पहुंचाने के बाद देने की शर्त रखी गई। 15 अगस्त को सहर्ष खुश्बू, जयपाल सिंह और बबलू के साथ अपने घर सुन्दनी पहुंचा और वहां एजेंटों को शेष एक लाख रुपये दे दिए। लेकिन उसी रात खुश्बू मौका पाकर घर से फरार हो गई। यह भी पढ़ें-Ajmer News:शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार; लाखों रुपये बरामद पुलिस की पड़ताल और गिरफ्तारी रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज और गढ़ी वृताधिकारी सुर्दशन पालीवाल के निर्देशन में थानाधिकारी शिशुपाल सिंह की सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने पीड़ित और शादी के गवाहों के बयान, लेनदेन से जुड़े सबूत और विवाह संबंधी दस्तावेज जुटाए। मोबाइल नंबर की डिटेल और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने भरतपुर से जयपाल सिंह तथा दिल्ली से रामअचल उर्फ बबलू और कृष्णा उर्फ खुश्बू को हिरासत में लिया। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:खाद्य मंत्री के गृह जिले में नकली घी फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार; केमिकल और मशीनें बरामद षड्यंत्र का खुलासा पूछताछ में सामने आया कि तीनों ने षड्यंत्रपूर्वक शादी का झांसा देकर सहर्ष से ठगी की। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और अब इस गिरोह की अन्य वारदातों की पड़ताल की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banswara News: दिल्ली में सात फेरों के बाद मिला धोखा, शादी का झांसा देकर ठगने वाली दुल्हन और दो एजेंट गिरफ्तार #CityStates #Crime #Banswara #Rajasthan #BanswaraNews #SubahSamachar