Una News: शादी के अगले ही दिन दुल्हन नकदी और गहनों सहित लापता
बिचौलिये की सलाह पर पड़ोसी राज्य पंजाब में तय किया था रिश्ता पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटीसंवाद न्यूज एजेंसीदौलतपुर चौक (ऊना)। दौलतपुर के नजदीकी गांव में हुए एक ताजा विवाह के अगले ही दिन दुल्हन रहस्यमय हालात में गायब हो गई है। बताया जा रहा है कि दुल्हन मायके से अपने साथ नकदी और आभूषण लेकर गायब हो गई है। यह मामला गांव में चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है।सूत्रों के अनुसार एक परिवार ने बिचौलिये की सलाह पर पड़ोसी राज्य पंजाब में अपने बेटे का रिश्ता तय किया था और विवाह संपन्न कराया था। विवाह के बाद दूल्हा परंपरा के अनुसार दुल्हन को अपने घर लेकर आया था। इस बीच,दूल्हा और उसका परिवार ससुराल में स्वागत-सत्कार का इंतजार कर रहे थे कि तभी उन्हें सूचना मिली कि दुल्हन अपने घर से गायब है। यह भी बताया जा रहा है कि दुल्हन अपने साथ विवाह के दौरान पहने गए आभूषण और कुछ नकदी लेकर चली गई है। ससुराल पक्ष से संतोषजनक जवाब न मिलने पर दूल्हा स्तब्ध रह गया और दूल्हे के परिवार में हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन के बावजूद दुल्हन का कोई अता-पता नहीं चला।पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है। चौकी प्रभारी रविपाल ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:18 IST
Una News: शादी के अगले ही दिन दुल्हन नकदी और गहनों सहित लापता #TheBrideWentMissingTheDayAfterTheWedding #AlongWithCashAndJewellery. #SubahSamachar
