Kanpur: विदाई के समय पहुंचा दुल्हन का पहला पति, वर पक्ष का जोरदार हंगामा…खाली डोली लौटी, पढ़ें मामला

कानपुर के चकेरी में गुरुवार सुबह फेरों के बाद विदाई के समय अचानक दुल्हन का पहला पति आ धमका और शादी का विरोध करने लगा। इस पर हंगामा शुरू हो गया। दुल्हन ने भी विदाई से इन्कार कर दिया। बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। काफी देर तक विवाद के बाद खाली डोली लेकर दूल्हे को लौटना पड़ा। चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां चौकी अंतर्गत बुधवार की रात को एक गेस्ट हाउस में शादी थी। चकेरी का ही रहने वाला दूल्हा बरात लेकर पहुंचा। द्वारचार के बाद फोटो खींची गईं। रात में फेरे भी हो गए। गुरुवार सुबह विदाई के समय दुल्हन का पहला पति पहुंच गया और हंगामा करने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 07:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: विदाई के समय पहुंचा दुल्हन का पहला पति, वर पक्ष का जोरदार हंगामा…खाली डोली लौटी, पढ़ें मामला #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar