Hamirpur (Himachal) News: भोरंज स्कूल की मेधावी बेटियां सम्मानित

बच्चों को ठंडे पानी की सुविधा के लिए दिया वाटर कूलरसंवाद न्यूज एजेंसीभोरंज/जाहू (हमीरपुर)। मुख्यमंत्री राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला भोरंज में सोमवार को मेधावी बेटियों को सम्मानित किया गया। खुशी के इस पल में भकेड़ा गांव की व्यासां देवी ने स्वर्गीय पति मास्टर ज्ञान चंद की याद में बच्चों को ठंडे पानी की सुविधा के लिए दान में वाटर कूलर भेंट किया। व्यासां देवी ने कहा कि पलक शर्मा और सिम्मी ठाकुर ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 8वां और 10वां स्थान पाकर इतिहास रचा है। दूसरी ओर स्कूल के पूर्व छात्र संघ ने भी दोनों मेधावी छात्राओं को 2100 रुपये नकद पुरस्कार और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। भोरंज पूर्व छात्र संघ के सचिव किशोर आजाद ने कहा कि पूर्व छात्र संघ की ओर से मेधावी बेटियों को सम्मानित करके अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा लेने का आह्वान किया है। इस दौरान संघ के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत उप शिक्षा निदेशक सुदेश ठाकुर, आकाश, दिनेश संधू आदि मौजूद रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा ने स्कूल को वाटर कूलर दान स्वरूप देने और पूर्व छात्र संघ की ओर से मेधावी बेटियों को सम्मानित करने पर आभार प्रकट किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: भोरंज स्कूल की मेधावी बेटियां सम्मानित #TheBrilliantDaughtersOfBhoranjSchoolWereHonored #SubahSamachar