Ayodhya News: बदली जाएगी नाली की टूटी पटिया, क्षतिग्रस्त सीवर की होगी मरम्मत
अयोध्या। नगर की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने अवधपुरी कॉलोनी में नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ लगभग दो घंटे भ्रमण किया। इस दौरान लोगों से जनसमस्याएं जानी और निदान का भरोसा दिया। भ्रमण के दौरान स्वच्छता मिशन के तहत रैली निकाली गई। रैली में वाद्य यंत्रों के साथ बैनर लिए निगम कर्मियों ने सूखा और गीला को कूड़ा अलग रखने के तरीके बताए। इसके तहत लोगों को अलग-अलग रंग के कूड़ादान और उसकी उपयोगिता की जानकारी दी गई।महापौर सुबह आठ बजे अमानीगंज स्थित जलकर कार्यालय के सामने पहुंचे और अवधपुरी वार्ड में भ्रमण शुरू किया। सामुदायिक केंद्र के निकट नाला खुला देखकर महापौर ने ढंकवाने का निर्देश दिया। कॉलोनी में प्रवेश करते ही लोगों ने महताबबाग के नाम से संचालित शराब की दुकान हटवाने की मांग की। महापौर ने संबंधित विभाग को पत्राचार करने का भरोसा दिया। सुमन मौर्य ने बताया कि उनके घर के आसपास पांच घरों की सीवर लाइन अभी तक नहीं जोड़ी गई है। महापौर ने जलकर विभाग को जांच कर सीवर लाइन जोड़वाने का निर्देश दिया। भाजपा बूथ अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने कॉलोनी की खाली पड़ी जमीन पर पार्क बनवाने की मांग की। स्थानीय लोगों की मांग पर नगर आयुक्त ने पुरानी ट्यूबवेल के पास स्थित शौचालय को खोलने और खाली पड़ी जमीन पर गेट लगवाने एवं पार्क बनवाने का वादा किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह नाली पर पत्थर की कमी देखकर महापौर ने आवश्यकतानुसार पत्थर रखवाने, स्लोप को बराबर कराने का निर्देश दिया।अवधपुरी कॉलोनी में लोगों ने बातचीत के दौरान नगर निगम की पेयजल व्यवस्था की सराहना की। कर्मचारी नेता ओपी सिंह एवं अन्य ने बताया कि तीसरी मंजिल तक बिना मोटर चलाए टंकी में पानी आसानी से भर जाता है और 24 घंटे पानी भी उपलब्ध रहता है। इस दौरान उनके साथ पार्षद सौरभ सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद अशोका द्विवेदी, हेमंत जायसवाल, आलोक द्विवेदी, मुरारी सहाय सिन्हा, संतोष गौड़, प्रांशु अग्रवाल, दीपक पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 20:34 IST
Ayodhya News: बदली जाएगी नाली की टूटी पटिया, क्षतिग्रस्त सीवर की होगी मरम्मत #TheBrokenDrainCoverWillBeReplaced #AndTheDamagedSewerWillBeRepaired #SubahSamachar
