Azamgarh News: सांड ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला, परिजनों में मचा कोहराम

आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव रेवला गांव में गुरुवार को एक किसान को छुट्टा सांड ने पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे। उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही थी कि उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नंदाव रेवला गांव निवासी जगदंबा यादव (70) सुबह अपने खेत जा रहे थे। रास्ते में एक सांड ने उन पर हमला बोल दिया। वृद्ध किसान को सांड़ ने कई बार अपने सीगों में फंसा कर पटक दिया। किसान की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंचे तो सांड़ भाग गया। सांड़ के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही थी कि उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: सांड ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Azamgarh #UttarPradesh #AzamgarhNewsInHindiToday #AzamgarhNews #SubahSamachar