Ambedkar Nagar News: सवारियों से भरी बस को रोककर चालक को पीटा, लूट का आरोप
अंबेडकरनगर। लखनऊ में बस का नंबर लगाने के लिए हुए विवाद के बाद एसयूवी से आए लोगों ने अहिरौली इलाके में बस रोक ली। इसके बाद बस चालक के साथ मारपीट व गाली गलौज की। घटना के समय बस में मौजूद सवारियां दहशत में आ गईं। मारपीट करने वाले लोगों पर 20 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महरूआ के हीडी पकड़िया गांव निवासी उमेश यादव ने बताया कि वह अपनी निजी बस से सवारियों को लेकर रविवार को लखनऊ से जलालपुर जा रहे थे। इसी दौरान खेमापुर नहर के पास छिपन पहरी गांव के रहने उमेश तिवारी ने एसयूवी से ओवरटेक कर उसकी बस को रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। बीच-बचाव कर रहीं सवारियों से भी बदसलूकी की। आरोप लगाया है कि बस में रखे 20 हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी सुनील पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 03:17 IST
Ambedkar Nagar News: सवारियों से भरी बस को रोककर चालक को पीटा, लूट का आरोप #TheBusFullOfPassengersWasStoppedAndTheDriverWasBeatenUp #AccusedOfRobbery #SubahSamachar