Kullu News: प्रैशर पाइप फटने बीच सड़क में खड़ी हो गई बस

धामण में सड़क के दोनों ओर लगी रहीं वाहनों की कतारेंसवा घंटे बाद सड़क यातायात के लिए हुई बहालसंवाद न्यूज एजेंसी बंजार (कुल्लू)। नेशनल हाईवे 305 में आने वाले धामण में मंगलवार को एचआरटीसी की बस का प्रैशर पाइप फटने से बीच सड़क पर खड़ी हो गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क पर ही खड़ी हो गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है।दोपहर करीब 1:00 बजे बस बीच सड़क में खड़ी होने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस बंजार से कुल्लू की तरफ आ रही थी। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब एचआरटीसी बस बीच सफर में हांफ गई हो। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में चलने वाली बसों में अक्सर ऐसी समस्या आती है। वहीं, कुल्लू जिले के कई लोकल रूटों पर चलने वाली बसों की हालत भी ठीक न होने से पहिये बीच सफर में थम जाते हैं। यात्री शेर सिंह ठाकुर, देवेंद्र, मोहर सिंह और अमित कुमार ने कहा कि धामण में बीच सड़क पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस खराब होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सवा घंटे बाद जब सड़क यातायात के लिए बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। उन्होंने मांग की है कि बंजार की सड़कों पुरानी बसों के बजाय बेहतर स्थिति में बसें चलाई जाएं। बंजार में बारिश के चलते अधिकतर सड़कें बंद पड़ी हैं। ऐसे में लोग मुख्य सड़क में चलने वाली बसों का सहारा ले रहे हैं। इस संबंध में अड्डा प्रभारी बंजार दीप चंद ने कहा कि बस का प्रैशर पाइप फट गया था। जैसे ही सूचना मिली तो मेकेनिकल टीम को मौके पर भेजकर बस को ठीक किया गया और सड़क बहाल की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: प्रैशर पाइप फटने बीच सड़क में खड़ी हो गई बस #TheBusStoppedInTheMiddleOfTheRoadAfterAPressurePipeBurst #SubahSamachar