Noida News: कम रोशनी से एयरपोर्ट पर नहीं हुआ कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट

मौसम ठीक रहा तो आज होगा टेस्ट, सभी मानक सही मिलने पर मिलेगा एयरोड्रम लाइसेंसमाई सिटी रिपोर्टरयमुना सिटी।कम रोशनी व खराब मौसम के कारण बृहस्पतिवार को नोएडा एयरपोर्ट पर होने वाला कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट स्थगित हो गया। अब शुक्रवार को यदि मौसम ठीक रहा तो रनवे पर रडार समेत अन्य तकनीकी टेस्ट किए जाएंगे।अधिकारियों ने बताया कि सुबह से ही क्षेत्र का मौसम खराब रहा और रोशनी भी टेस्ट के लिए अनुकूल नहीं रही। ऐसे में कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट को टाल दिया गया। शेड्यूल के अनुसार शुक्रवार को भी टेस्ट दो घंटे तक किया जाना है। मौसम ठीक रहा तो टेस्ट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। टेस्ट के दौरान एयरपोर्ट के रडार और संचार प्रणालियों के परखा जाएगा। इस दौरान जांच की जाएगी कि लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान सभी तरह की तकनीक का उपयोग हो रहा है या नहीं। कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट के सफल होने और तकनीकी जांच पूरी होने के बाद डीजीसीए अपना प्रमाण पत्र देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कम रोशनी से एयरपोर्ट पर नहीं हुआ कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट #TheCalibrationFlightTestWasNotConductedAtTheAirportDueToPoorLighting. #SubahSamachar