Muzaffarnagar News: फाइनेंस कंपनी का सेंटर मैनेजर 82 महिलाओं से 1.99 लाख रुपये वसूल कर फरार

- आरोपी, उसके भाई व दूसरी ब्रांच के पूर्व सेंटर मैनेजर के खिलाफ जानसठ थाने में मुकदमा दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। ग्रामीण महिलाओं को लोन देने वाली स्वाभिमान फाइनेंस कंपनी का सेंटर मैनेजर 82 महिलाओं से एक लाख 99 हजार रुपये वसूल कर फरार हो गया। आरोपी के भाई ने कंपनी मैनेजर को कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी व उसके भाई के साथ ही दूसरी ब्रांच के पूर्व सेंटर मैनेजर के खिलाफ जानसठ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।मेरठ जनपद गांव रसूलपुर धौलड़ी निवासी सुहेल जानसठ में स्वाभिमान फाइनेंस कंपनी में सेंटर मैनेजर के रूप में 25 नवंबर 2024 से तैनात था। यह कंपनी गांवों में रहने वाली महिलाओं को लोन बांटती है। आरोपी सुहेल को कंपनी के ग्राहकों के बारे में जानकारी थी। इसके चलते उसने चार जनवरी को कर्जदार 82 महिलाओं से एक लाख 99 हजार रुपये एकत्र किए।आरोपी ने पैसा वसूल करने के बाद कंपनी में जमा नहीं कराया। इसके बाद शाम तक भी वह ब्रांच कार्यालय में वापस नहीं पहुंचा। ब्रांच मैनेजर विक्रान्त ने शाम के समय फोन कर आरोपी से संपर्क किया। सुहेल ने खुद को अपने घर मौजूद होना बताया, एकत्र किया पैसा भी अपने पास बताया। इसके बाद पैसा देने से इनकार कर दिया।इसके बाद कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने कंपनी के एरिया मैनेजर मेरठ जनपद के थाना बहसूमा के गांव समसपुर निवासी अवनीश सिरोही को मामले की जानकारी दी। उन्होंने इस बारे में एसएसपी अभिषेक सिंह से शिकायत की।एसएसपी को बताया कि आरोपी का रिश्तेदार मोहसीन पूर्व समय में कंपनी की खतौली ब्रांच पर सेंटर मैनेजर का काम करता था। कम्पनी ने कुछ दिन पहले ही ब्रांच पर ड्रिंक करने और ब्रांच मैनेजर के साथ अभद्रता करने पर निष्कासित किया था। इस धोखाधड़ी में उसकी भी भूमिका है। आरोपी सुहेल के भाई ने ब्रांच मैनेजर को कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। जानसठ थाना पुलिस ने तहरीर देने पर भी कार्रवाई नहीं की। एसएसपी के आदेश पर जानसठ थाने मेें सुहेल, उसके भाई व रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 17, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: फाइनेंस कंपनी का सेंटर मैनेजर 82 महिलाओं से 1.99 लाख रुपये वसूल कर फरार #TheCentreManagerOfAFinanceCompanyAbscondedAfterCollectingRs1.99LakhFrom82Women #SubahSamachar