Meerut News: चेयरमैन ने मंत्री से मिलकर विकास कार्य कराने का मांग पत्र साैंपा

संवाद न्यूज एजेंसी खरखौदा। खरखौदा नगर पंचायत चेयरमैन मनीष त्यागी ने लखनऊ स्थित नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा से मिलकर क्षेत्र में कई विकास कार्य कराने के लिए मांगपत्र साैंपा। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द खरखौदा के विकास के लिए बजट जारी किया जायेगा। कस्बे में विकास कार्यों को गति देने की मांग को लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत चेयरमैन मनीष त्यागी लखनऊ स्थित नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के आवास पहुंचे। चेयरमैन ने कस्बे में विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण, खासपुर रोड स्थित श्मशान घाट का जीर्णोद्धार, जल निकासी के लिए नाली निर्माण, पेयजल सुविधा को बेहतर बनाने के लिए वाटर कूलर, वाटर टैंकर उपलब्ध कराने आदि कार्य कराने संबंधी मांगपत्र दिया। चेयरमैन के अनुसार प्रस्तावित विकास कार्यों पर लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है जिसको लेकर कि नगर विकास मंत्री ने सभी प्रस्तावित कार्यों की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया है। उधर खरखौदा में जल निकासी की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: चेयरमैन ने मंत्री से मिलकर विकास कार्य कराने का मांग पत्र साैंपा #TheChairmanMetTheMinisterAndSubmittedALetterDemandingDevelopmentWork. #SubahSamachar