Saharanpur News: जनपद के हस्तशिल्पियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

सहारनपुर। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के छह हस्तशिल्पियों को सम्मानित किया। उन्होंने धनराशि के चेक, शॉल और प्रशस्तिपत्र सौंपे गए। मंगलवार को लखनऊ के अवधशिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद की चार महिला और दो पुरुष हस्तशिल्पियों को सम्मानित किया गया। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय ने प्रदेश के 40 हस्तशिल्पियों का चयन विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के हुआ था। इसमें से 20 का चयन राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार और 20 का चयन दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए हुआ था। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुरस्कार पाने वाले हस्तशिल्पी इकराम अहमद ने बताया कि उन्हें 35 हजार रुपये धनराशि का चेक और प्रशस्तिपत्र मिला है। पुरस्कृत होने वालों में इकराम अहमद, महमूद अहमद, अर्चना रानी, रूबी, सलमा सोनी, सुशीला देवी शामिल हैं।उद्योग उपायुक्त सिद्धार्थ यादव ने बताया कि जनपद के चयनित छह हस्तशिल्पियों ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें मुख्यमंत्री ने उन्हें चेक और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: जनपद के हस्तशिल्पियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित #TheChiefMinisterHonoredTheHandicraftsmenOfTheDistrict #SubahSamachar