Delhi NCR News: मुख्यमंत्री ने विधायकों संग देखी 'द बंगाल फाइल्स'
नई दिल्ली। फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में शुक्रवार को द बंगाल फाइल्स फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री कपिल मिश्रा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी मलिका नड्डा और उपराज्यपाल की पत्नी संगीता सक्सेना, विधायक सतीश उपाध्याय, मृदुला प्रधान, कार्यालय मंत्री बृजेश राय, अमित गुप्ता समेत कई गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि द बंगाल फाइल्स भारत विभाजन का कड़वा सच सामने लाती है। विभाजन के समय तुष्टिकरण की जो राजनीति हुई और उसके बाद सच्चाई को छिपाने की कोशिशें की गई। ऐसे प्रसंगों को यह फिल्म बेबाकी से उजागर करती है। कपिल मिश्रा ने इसे सिनेमा की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि समाज को अतीत और वर्तमान के सत्य से परिचित कराना कला का वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने बंगाल में फिल्म पर लगाए गए प्रतिबंधात्मक प्रयासों की आलोचना करते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिन्हें सच सामने आने से उनका चेहरा उजागर होने का डर है। इस आयोजन की मुख्य संयोजक योगिता सिंह ने कहा कि फिल्म से विभाजन के दौरान विशेषकर बंगाल में हिंदुओं पर किए गए अत्याचार के बारे में समझ आया। उन्होंने अपील की कि दिल्ली के सभी नागरिक, खासकर युवा, इस फिल्म को जरूर देखें। इस दौरान फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी झा भी ऑडिटोरियम में आए। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 18:11 IST
Delhi NCR News: मुख्यमंत्री ने विधायकों संग देखी 'द बंगाल फाइल्स' #TheChiefMinisterWatched'TheBengalFiles'WithTheMLAs #SubahSamachar