Faridabad News: दिवाली पर जगमगाया शहर, गूंजा उल्लास

पटाखों के धमाके व दीयों की रोशनी से शहर में छाई रौनक, दो दिन मनी दिवालीसंवाद न्यूज एजेंसी फरीदाबाद। शहर में सोमवार को दिवाली का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। लोगों ने घरों, दुकानों, कार्यस्थलों और गलियों को रंग-बिरंगी रोशनी और दीपों से सजाया। दिनभर बाजारों में खरीदारी का दौर चला। वहीं, शाम होते-होते हर घर में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस बार अमावस्या दो दिन होने के कारण दिवाली का मुहूर्त दो दिनों तक रहा। कई लोगों ने मंगलवार को भी पूजा कर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।बच्चों ने जलाए खुशियों के दीयेपूजा के बाद बच्चों और बड़ों ने खुशियों के दीये जलाए। इसके बाद छतों पर जाकर जमकर पटाखे जलाए। स्काई शॉट्स की रंग-बिरंगी रोशनी से आसमान एकदम चमक उठा। बच्चों में पटाखों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। परिजनों ने भी बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साथ रहकर पटाखे जलवाए। हालांकि, कुछ स्थानों पर ग्रीन पटाखों की आड़ में प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों का भी उपयोग हुआ। रात 12 बजे तक पटाखों की गूंज सुनाई देती रही।घर-घर जाकर दीं शुभकामनाएं और मिठाइयांदिवाली के अवसर पर लोगों ने पूजा के बाद अपने परिचितों, दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाकर उन्हें बधाई दी और उपहार भेंट किए। बच्चों को मिठाइयां और जरूरत का सामान भी दिया गया। कुछ सामाजिक संगठनों व लोगों ने वृद्धाश्रम और अनाथालय जाकर वहां रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों को मिठाइयां व उपहार बांटे, जिससे पर्व का आनंद सभी को मिल सका।सोशल मीडिया पर भी मना उत्सवदिवाली की बधाइयों का सिलसिला सोशल मीडिया पर भी जारी रहा। फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान होता रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: दिवाली पर जगमगाया शहर, गूंजा उल्लास #TheCityLitUpOnDiwali #ResoundingWithJoy #SubahSamachar