Mandi News: पंडोह-बग्गी टनल बंद होने से डैम में जलस्तर बढ़ा, डैहर प्रोजेक्ट में बिजली उत्पादन ठप
पंडोह (मंडी)। मानसून के बाद अब बैलेंसिंग रेजरवायर यानी बीएसएल झील की रिपेयर की जाएगी। इस कारण पंडोह डैम से बग्गी टनल के लिए छोड़ा जाने वाला पानी बंद कर दिया गया है। इसके चलते डैहर प्रोजेक्ट में बिजली उत्पादन ठप हो गया है।बग्गी टनल से पानी न छोड़ने के कारण पंडोह डैम में जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण स्पिलवे गेटों को आवश्यकता अनुसार समय-समय पर खोला जाएगा। जलाशय में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण अतिरिक्त जल को सुरक्षित रूप से छोड़ना आवश्यक हो गया है। ऐसे में राहगीरों, मछुआरों, ग्रामीणों और नदी तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। स्पिलवे गेट खोले जाने पर ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, ऐसे में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है।बीबीएमबी प्रबंधन ने मंडी, कांगड़ा तथा हमीरपुर जिलों के उपायुक्तों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक सावधानी और जागरूकता सुनिश्चित करें।उधर, बीबीएमबी सुंदरनगर के एसई अजयपाल सिंह ने बताया कि आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण ही बग्गी टनल को पानी नहीं भेजा जा रहा है। इस अवधि के दौरान लोग एहतियात बरतें और नदी किनारे न जाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 23:20 IST
Mandi News: पंडोह-बग्गी टनल बंद होने से डैम में जलस्तर बढ़ा, डैहर प्रोजेक्ट में बिजली उत्पादन ठप #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
