Sirohi News: सीएमएचओ का आकस्मिक निरीक्षण, दिए साफ-सफाई और सेवाओं में सुधार के निर्देश
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने शनिवार को आबूरोड उप जिला अस्पताल एवं सीएचसी पिंडवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। आबूरोड उप जिला अस्पताल में वार्डों के बेड़ों पर गंदी बेडशीट पाई गई, जिसे देखकर वे नाराज हुए और सभी जगहों पर तुरंत नई चद्दरें बिछवाई गईं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रभारी डॉ. पीएन गुप्ता को विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वार्डों में पुरानी चादरें और गंदगी फैली हुई मिली। डॉ. खराड़ी ने नाराजगी जताई और तत्काल सभी बेड़ों से पुरानी चादरें हटवाकर नई धुली हुई चद्दरें बिछवाईं। साफ़-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डॉ. रवींद्र को नोडल अधिकारी बनाया गया। उनकी अगुवाई में चेतन कुमार और सुशीलाबाई को सफाई व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा सौंपा गया और नियमित सफाई करने के लिए पाबंद किया गया। अस्पताल में दवा वितरण के लिए केवल एक काउंटर के चालू होने के कारण लंबी कतारें लग रही थीं और मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस पर पीएमओ डॉ. परमानंद गुप्ता को निर्देश दिए गए कि मेडिकल स्टोर और परमानेंट स्टोर में किसी एक स्टाफ को नियुक्त कर सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं, ताकि दवा वितरण में कोई असुविधा न हो। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:लव मोहम्मद-लव सनातन बैनरों को लेकर बनी तनाव की स्थिति, प्रशासन की दखल से शांत हुआ मामला साथ ही अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिए गए कि रोगियों और प्रसूताओं को घर जैसा माहौल मिले और सेवाभाव के साथ कार्य किया जाए। लाड़ो योजना के अंतर्गत तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने और जिन प्रसूताओं के बैंक अकाउंट नहीं हैं उनकी लिस्ट बीसीएमओ को अविलंब भेजकर डिटेल मंगवाई जाए और भुगतान किया जाए। सीएचसी पिंडवाड़ा में निरीक्षण के दौरान बाथरूम की साफ़-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके तुरंत बाद सफाई करवाई गई। डॉ. खराड़ी ने सभी चिकित्सकों को चेतावनी दी कि यदि अस्पताल के समय बाहर की जांच कराने या बाहर से दवाइयों के प्रिस्क्रिप्शन लिखने की शिकायत मिली, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेवा योजना के तहत प्रसूताओं को नाश्ता और दोनों समय भोजन उपलब्ध कराने के लिए सीएचसी इंचार्ज डॉ. बनवारी लाल को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान डॉ. एस. पी. शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ, और बीसीएमओ पिंडवाड़ा डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। सीएमएचओ ने कहा कि अस्पतालों में साफ़-सफाई, दवा वितरण, प्रसूताओं की सुविधाएं और मरीजों के लिए सुविधाजनक माहौल सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। सभी स्टाफ को समय पर और अनुशासनपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 19:24 IST
Sirohi News: सीएमएचओ का आकस्मिक निरीक्षण, दिए साफ-सफाई और सेवाओं में सुधार के निर्देश #CityStates #Rajasthan #Sirohi #SubahSamachar