Ghazipur News: सर्द हवा और गलन के सितम ने किया बेदम
जिले पर दो दिनों से सर्द हवा और गलन अपना सितम ढा रहा है। पूरे दिन सूरज नहीं निकला। सुबह और दोपहर में भी शाम जैसा माहौल बना रहा। अलाव ताप राहत पाने लोग जुटे रहे तो अधिकांश घरों में ही दुबके रहे। इधर ठंड से बचाव और राहत देने के लिए नपा प्रशासन की ओर से 70 जगहों पर अलाव जलाने का दावा किया जा रहा है, जबकि हकीकत तो यह है कि मुश्किल से 10 जगहों पर अलाव जलते दिखाई पड़े। इधर सोमवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पश्चिमी हवाओं का प्रभाव साफ दिखाई पड़ रहा है। पूरे दिन बदली छायी रही। इधर सर्द हवाओं की रफ्तार भी तेज ही रही, जिससे ठंड की ठिठुरन और गलन को भी बढ़ा दिया। सुबह से कोहरा तो नहीं रहा, लेकिन बदली ने ठंड में इजाफा कर दिया। लोग घरों में ही रहे। शाम होते ही मुख्य बाजारों एवं सड़कों पर चहल पहल भी धीरे-धीरे कम होने लगा। रात होते ही शहर सहित ग्रामीण इलाकों की सड़क पर सन्नाटा पसर गया। सिर्फ वाहनों के आवाजाही की शोर सुनाई दे रही थी। इधर दूर- दराज के ग्रामीण इलाकों से नगर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में काम काज के लिए पहुंचे लोग अपना काम समाप्त कर जल्द से जल्द घर के तरफ रूख करते दिखाई पड़े। ठंड से बचाव के लिए नगर पलिका परिषद की ओर से शहर के सिटी रेलवे स्टेशन, रोडवेज, महुआबाग, मिश्र बाजार, नखास, लंका पुलिस पिकेट, जिला अस्पताल गोराबाजार, जिला महिला अस्पताल मिश्र बाजार, गांधी पार्क, सिंचाई विभाग व वृद्धा आश्रम छावनी लाइन पर अलाव की व्यवस्था की गई थी, लेकिन नपा प्रशासन के दावे के मुताबिक 70 जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने का आंकड़ा पूर्ण होता नहीं दिखाई पड़ा। इस संबंध में नगर पालिका परिषद के ईओ लालचंद्र सरोज ने बताया कि वर्तमान समय में 70 जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है। प्रतिदिन 30 क्विंटल लकड़ी गिराई जा रही है। यहीं नहीं रात और सुबह अलाव के लिए चिन्हित स्थानों पर निरीक्षण भी किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:38 IST
Ghazipur News: सर्द हवा और गलन के सितम ने किया बेदम #GhazipurNews #Cold #Ghazipur #GhazipurWeather #SubahSamachar