Tikamgarh News: दीपावली की छुट्टी के दिन भी किसानों के बीच ग्राउंड पर कलेक्टर श्रोतिय, खाद को लेकर की चर्चा

टीकमगढ़ में खाद वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कलेक्टर ने पहले टोकन प्रणाली लागू की। इसके बाद उन्होंने स्वयं लडवारी, सुजानपुर और बल्देवगढ़ सहकारी समितियोंका निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा कर उन्हें आश्वासन दिया कि सभी को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर ने पहले ही दो लोगों पर मामला दर्ज कराया था और कई टन खाद बरामद की थी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल में खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने सेक्टरवार अधिकारियों की नियुक्ति की है जो लगातार खाद वितरण की निगरानी कर रहे हैं। ये भी पढ़ें-Bihar News : एसी फ्रिज रिपेयर की दुकान में लगी भीषण आग, कई घंटे बाद पाया गया काबू; अच्छी बात कोई हताहत नहीं कलेक्टर कहते हैं कि किसानों तक समय पर खाद पहुंचाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसी लिए वे स्वयं फील्ड में उतरकर वितरण व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं,किसान रामकुमार ने कहा कि यह आजादी के बाद पहले कलेक्टर हैं जो सीधे किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनते और मौके पर हल निकालते हैं।जब से कलेक्टर ने खाद वितरण की मॉनिटरिंग शुरू की है, तब से किसानों को समय पर खाद मिलने लगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 13:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tikamgarh News: दीपावली की छुट्टी के दिन भी किसानों के बीच ग्राउंड पर कलेक्टर श्रोतिय, खाद को लेकर की चर्चा #CityStates #MadhyaPradesh #Tikamgarh #CollectorVivekShrotiy #Farmers #SubahSamachar