Bareilly News: परंपरा के शतक से निखरेगी चौबारी मेले की रंगत

नखासे में आते हैं अलग-अलग नस्ल के घोड़े, मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन बरेली। ग्रामीण संस्कृति और इतिहास को समेटे रामगंगा घाट पर लगने वाला चौबारी मेला इस बार शतक पूरा करेगा। वर्ष 1925 में इसकी शुरुआत हुई थी। तब से यह परंपरा निर्बाध रूप से जारी है। मेले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। बताते हैं कि राजा जगत सिंह के समय में मेले की शुरुआत हुई थी। इसके बाद मेला कुछ समय के लिए बंद हो गया था। वर्ष 1925 से लगातार इसका आयोजन हो रहा है। मेला कमेटी के सदस्य प्रदीप पांडेय ने बताया कि चौबारी मेला पारंपरिक चीजों के लिए प्रसिद्ध है। यहां सिल बट्टा, नखासा, सजावटी सामान मिलते हैं। घुड़दौड़ प्रतियोगिता, रामलीला आदि का आयोजन होता है। पूर्ण रूप से ग्रामीण परिवेश के इस मेले में आज भी लोग बैलगाड़ी से आते हैं। वह अपने साथ गृहस्थी का पूरा सामान लेकर चलते हैं। मेला परिसर के आसपास ही अस्थायी निवास बनाकर उसमें करीब 10 दिनों तक रहते हैं। मेला समाप्त होने के बाद ये लोग अपने गांव लौट जाते हैं। इस बार मेले को भव्य बनाने के लिए कमेटी व जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। घाट के आसपास जमीन को जेसीबी से समतल किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। पुराने स्थान पर लगेगा मेलामेला कमेटी के भारतेंदु सिंह ने बताया कि इस बार चौबारी मेला बदायूं रोड के बाएं तरफ अपनी पुरानी जगह पर ही लगेगा। दो बार से मेले का स्थान बदलकर रामगंगा पुल के दूसरी ओर कर दिया गया था। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी। मेले में झूले वाले आने लगे हैं। छोटे झूले लग गए हैं। कुछ दिन में मेल स्थल पर बड़े झूले भी लग जाएंगे। संवादकूड़े में लगा रहे आग मेले की तैयारियां के बीच सफाई कर्मचारी वहां पड़े कूड़े को हटाने के बजाय उसे जलाकर प्रदूषण फैला रहे हैं। जिम्मेदार अफसर भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।कमेटी की अपील : खूब लगाएं स्टाल कमेटी के पदाधिकारियों ने मेले को भव्य बनाने के लिए अधिक से अधिक स्टाल लगाने की अपील की है। शहर में आयोजित होने वाले दशहरा व दिवाली मेले की तर्ज पर ही वह इस मेले को भी विकसित करना चाहते हैं। इसलिए कमेटी ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: परंपरा के शतक से निखरेगी चौबारी मेले की रंगत #TheColorOfChaubariFairWillBeEnhancedByTheCenturyOfTradition. #SubahSamachar