Sitapur News: धीमी रफ्तार वाले विभागों को आयुक्त ने लगाई फटकार
गोंडा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बृहस्पतिवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में चारों जिलों के डीएम व सीडीओ के साथ बैठक की। इसमें पर्यटन, पंचायती राज और ऊर्जा विभाग की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए सुधार करने को कहा। आयुक्त ने ऊर्जा विभाग की धीमी प्रगति पर जब सवाल उठाया तो मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने सफाई देते हुए कहा कि हाल ही में मंडल में बाढ़ की स्थिति बनने के कारण रैंकिंग प्रभावित हुई है। अगले माह तक इसमें सुधार कर लिया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के सापेक्ष महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। आयुक्त ने मंडलीय अधिकारियों को विकास योजनाओं की गति तेज करने केे लिए विशेष प्रयास करने को कहा। आयुक्त ने कृषि विभाग के अफसरों को निर्देश दिये कि किसानों को खाद की आपूर्ति समय से कराई जाय। खाद की कमी को लेकर झूठी अफवाहों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाय। डीएम व सीडीओ को अपने-अपने जिलाें में विकास कार्यों की नियमित समीक्षा करने को कहा गया है। कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ने पर आयुक्त ने जताई चिंता बाल विकास विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। आयुक्त ने विशेष रूप से गंभीर कुपोषित और मध्यम कुपोषित बच्चों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। कहा कि जिन जिलों में कुपोषित बच्चों की संख्या में वृद्धि हो रही है, वहां तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं। कुपोषण को कम करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाने तथा लाभार्थियों तक समय से पोषण आहार पहुंचाया जाय। गंभीर कुपोषित बच्चों को उपचार के लिए तुरंत पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:11 IST
Sitapur News: धीमी रफ्तार वाले विभागों को आयुक्त ने लगाई फटकार #TheCommissionerReprimandedTheSlowPacedDepartments #SubahSamachar