Mandi News: किसान मेले में नए देवी-देवताओं का बुलाने का कमेटी लेगी निर्णय

पधर (मंडी)। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय किसान मेले की तैयारियों को लेकर देवता कमेटी के साथ बैठक हुई। पधर में 15 से 19 अप्रैल तक किसान मेला होगा। बैठक में तय किया गया कि इस बार मेले में सूत्रधारी ब्रह्मा सहित 28 देवी-देवता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। बैठक के दौरान देवी-देवताओं के बैठने के स्थान और नजराना राशि पर चर्चा की गई। 15 अप्रैल को जल शक्ति विभाग विश्राम गृह से देवी-देवताओं की भव्य जलेब निकाली जाएगी। इसके अलावा विश्राम गृह के पास भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें आम जनता को प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है।बैठक में एसडीएम ने स्पष्ट किया कि प्रशासन नए देवी-देवताओं को मेले में शामिल करने का निर्णय नहीं लेगा, यह पूरी तरह देवता कमेटी के विवेक पर निर्भर करेगा। यदि कोई नया निर्णय लिया जाता है तो प्रशासन को तीन अप्रैल तक सूचित करना होगा। बैठक में देवता कारदार संघ के प्रधान लेख राम, उप प्रधान जगदीश कुमार, सचिव उमेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: किसान मेले में नए देवी-देवताओं का बुलाने का कमेटी लेगी निर्णय #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews # #SubahSamachar