Noida News: सोलर मॉड्यूल बनाने के लिए यमुना सिटी में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-8 में उपलब्ध कराई जाएगी जमीन, सीईओ सौंपा जमीन आवंटन का आशय पत्र04 गीगावाट सेल क्षमता की उत्पादन इकाई लगाने की योजनाफोटो- माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। नोएडा की कंपनी यमुना सिटी में साेलर माॅड्यूल बनाने के लिए तीन हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी को फैक्ट्री लगाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-आठ जमीन आवंटित करने के लिए आशय पत्र भी शुक्रवार को जारी कर दिया। अब कंपनी जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी कराएगी। यहां कंपनी की करीब चार गीगावाट सेल क्षमता की उत्पादन इकाई लगाने की योजना है।इंटीग्रेटेड बैटरीज इंडिया प्रा.लि. के प्रतिनिधि शुक्रवार को प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह से मिले। सीईओ ने उनसे पूरी परियोजना को लेकर जानकारी ली। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि इंवेस्ट यूपी के माध्यम से 2023 में अनुबंध किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास शुरू किया। इस फैक्ट्री में कंपनी साेलर माॅड्यूल बनाएगी जिससे ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने पर काम हो सके। कंपनी ने आश्वासन दिया कि जमीन मिलने के बाद शीघ्र निर्माण शुरू कर उत्पादन शुरू किया जाएगा।इससे पहले कंपनी के प्रस्ताव पर इंवेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरन आनंद ने परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए यमुना प्राधिकरण को एक पत्र लिखा था। अधिकारियों के मुताबिक 11 सितंबर को ही यह पत्र यमुना प्राधिकरण को मिला। प्रोजेक्ट के महत्व को देखते हुए 24 घंटे के अंदर ही कंपनी को आशय पत्र जारी कर दिया गया है। 25 एकड़ में लगेगी इकाईयमुना प्राधिकरण ने कंपनी को सेक्टर-8 में 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। यहां जमीन की किसानों से खरीद प्राधिकरण अभी कर रहा है। जल्दी ही विकास कार्य पूरे कराकर यहां कब्जा भी दिया जा सकेगा। अब कंपनी के प्रस्ताव को इंवेस्ट यूपी एम्पावर्ड कमेटी की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सीईओ का कहना है कि कंपनी अपना उद्योग शुरू कर सके। इसके लिए जरूरी सहयोग दिया जाएगा। इस दौरान प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 18:13 IST
Noida News: सोलर मॉड्यूल बनाने के लिए यमुना सिटी में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी #TheCompanyWillInvestThreeThousandCroreRupeesInYamunaCityToMakeSolarModules #SubahSamachar