Kullu News: जल्द सुधरेगी बलागाड़-भरठीधार सड़क की हालत
बंजार (कुल्लू)। उपमंडल के दुर्गम क्षेत्रों के लिए पीएमजीएसवाई चरण-4 के तहत खस्ताहाल सड़कों और सुविधा से वंचित गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में उपमंडल की बलागाड़-भरठीधार सड़क की हालत में जल्द सुधार किया जाएगा। इस सड़क को सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई चरण-4 के तहत स्वीकृति प्रदान की है। इससे तीन पंचायतों को जोड़ने वाली 13 किलोमीटर लंबी सड़क का काम शुरू होगा।हालांकि बलागाड़-भरठीधार सड़क बनी हुई है लेकिन इसकी हालत ठीक नहीं है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश सरकार के माध्यम से इस सड़क का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। लिहाजा, केंद्र सरकार ने इस सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। ऐसे में जल्द ही सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।इस सड़क से क्षेत्र की तीन पंचायतों बलागाड़, बाहू और तांदी के 25 से अधिक गांव के लोगों को फायदा पहुंचेगा। स्थानीय निवासी टीसी महंत ने बताया कि सड़क के सुदृढ़ीकरण से लोगों को फायदा होगायहां के लिए भी बजट की जरूरतक्षेत्र में दमोठी से लेकर कॉलेज तक की सड़क की हालत भी दयनीय बनी हुई है। इससे लोगाें को परेशानी हो रही है। बरसात में आई आपदा के दौरान सड़क को काफी नुकसान हुआ है और पुल को भी क्षति पहुंची है। उधर, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग जितेंद्र गुप्ता का कहना है कि पीएमजीएसवाई चरण-4 के तहत सर्कल में सड़कों को स्वीकृति मिली है। इसमें बलागाड़-भरठीधार सड़क भी शामिल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 22:57 IST
Kullu News: जल्द सुधरेगी बलागाड़-भरठीधार सड़क की हालत #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
