Agra: अनशन पर बैठे किसान नेता की बिगड़ी हालत, अधिकारी जबरन ले गए अस्पताल
आगरा में सहकारी गोदामों के निर्माण में धांधली के मामले में अनशन पर बैठे किसान कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। बुधवार रात अनशन के दौरान किसान नेता श्याम सिंह चाहर की हालत फिर बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। विकास भवन में किसान नेता 19 दिन से धरना दे रहे हैं। श्याम सिंह चाहर, दिलीप सिंह समेत अन्य नेताओं ने बीते 17 दिनों से अन्न और जल त्याग दिया है। तीन बार पहले भी उनकी हालत बिगड़ चुकी है। बुधवार रात 10 बजे के करीब श्याम सिंह चाहर के स्वास्थ्य की जांच करने पहुंची। हालत खराब मिलने पर अधिकारियों को सूचना दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने श्याम सिंह चाहर के मना करने के बावजूद जबरन उन्हें ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत में सुधार न होने पर उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हालांकि अन्य किसान नेता विकास भवन में धरना स्थल पर डटे रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:20 IST
Agra: अनशन पर बैठे किसान नेता की बिगड़ी हालत, अधिकारी जबरन ले गए अस्पताल #CityStates #Agra #UttarPradesh #ShyamSinghChahar #FarmerLeader #Farmer #Protest #HungerStrike #AgraNews #UpNews #श्यामसिंहचाहर #किसाननेता #किसान #SubahSamachar