Hamirpur (Himachal) News: संपर्क सड़क की हालत खस्ता, वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी
नादौन (हमीरपुर)। उपमंडल नादौन के अंतर्गत लेबर चौक से अमतर क्रिकेट स्टेडियम तक जाने वाली संपर्क सड़क की हालत खराब हो गई है। सड़क पर मरम्मत का कार्य लंबे समय से नहीं हुआ है, जिससे इस 300 मीटर लंबे हिस्से पर चलना मुश्किल हो गया है। दोपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीर भी इस रास्ते पर चलने में असहज महसूस कर रहे हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और टूट-फूट के कारण हादसे भी हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस सड़क पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है। इससे सड़क की स्थिति और खराब होती जा रही है। स्थानीय निवासियों ने सड़क की मरम्मत की मांग करते हुए कहा कि सड़क की लंबाई को देखते हुए इस पर खर्च होने वाली राशि भी कम होगी, और इससे आवागमन में सुधार होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन विकास के बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन सड़क की देखरेख और गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन से जल्द ही सड़क की मरम्मत की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 19:24 IST
Hamirpur (Himachal) News: संपर्क सड़क की हालत खस्ता, वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #SubahSamachar