Noida News: सिर में गोली मारने वाले युवक की हालत गंभीर

सिर में गोली मारने वाले युवक की हालत गंभीर नोएडा। सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में जन्मदिन की पार्टी में खुद के सिर में गोली मारने वाले युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने अभी तक मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है। पुलिस ने सोमवार को पार्टी में शामिल कई युवकों से पूछताछ की। इनमें से ज्यादातर ने बताया कि घायल का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले युवक का युवती से अलगाव हो गया था। इसके बाद से परेशान चल रहा था। पुलिस घायल युवक के ठीक होने का इंतजार कर रही है। बुलंदशहर के खानपुर का 25 वर्षीय विक्रम ठाकुर जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में किराये का फ्लैट लेकर दो दोस्तों के साथ रह रहा है। शनिवार को विक्रम के एक दोस्त आदर्श की जन्मदिन पार्टी थी। इसमें आठ से दस लोग शामिल हुए। इसी दौरान विक्रम अपने कमरे में गया और पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली थी। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सिर में गोली मारने वाले युवक की हालत गंभीर #TheConditionOfTheYouthWhoWasShotInTheHeadIsCritical #SubahSamachar