Hamirpur: लॉकअप में बिगड़ी युवक की हालत, विवाहिता को भगाने के मामले में था बंद, बोला- पुलिस ने मांगे थे 80 हजार

हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र में विवाहिता को भगा ले जाने के मामले में कोतवाली के लॉकअप में बंद युवक की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। यहां युवक ने पुलिस पर छोड़ने के एवज में 30 हजार रुपये लेने के साथ 50 हजार और मांगने का आरोप लगाया। पति ने कोतवाली में महिला को भगा ले जाने की शिकायत की थी। गोहांड कस्बा निवासी धर्मेंद्र ने बताया तीन माह पहले कस्बे के भटियाना मोहल्ले से विवाहिता को भगा ले गया था। महिला की शादी के पहले से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने हरियाणा के पलबल में जाकर कोर्ट मैरिज कर लिया। शादी के रिसेप्शन से पुलिस ने उठाया तीन दिन पहले दोनों लौट कर गोहांड आए थे। शादी के रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी। तभी कोतवाली पुलिस ने उसे उठा लिया था। मंगलवार शाम को लॉकअप में उनकी हालत बिगड़ गई। यह देख पुलिस के हाथपैर फूल गए। पुलिसकर्मियों ने सरकारी जीप से उसे सीएचसी में भर्ती कराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur: लॉकअप में बिगड़ी युवक की हालत, विवाहिता को भगाने के मामले में था बंद, बोला- पुलिस ने मांगे थे 80 हजार #CityStates #Hamirpur #Kanpur #HamirpurNews #UpPolice #UpCrime #PoliceLockup #DroveAwayTheMarriedWoman #PoliceBriberyCases #SubahSamachar