Bareilly News: सड़कों के जख्म पर निगम ने लगाया मरहम

बरेली। नगर निगम ने शहर की सड़कों गड्ढे भरवाने के साथ ही धंसी हुई सड़कों की मरम्मत भी शुरू करा दी है। मालियों की पुलिया के पास शुक्रवार को एक साथ दो जगह काम शुरू कराया गया है।स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों के चौड़ीकरण के बाद मालियों की पुलिया, सीबीगंज (रामपुर रोड), कालीबाड़ी रोड, बरेली कॉलेज के आस-पास कई जगह सड़क धंसने के मामले सामने आ रहे हैं। मालियों की पुलिया से श्यामगंज तक करीब छह जगह नगर निगम पैचवर्क भी करा चुका है। इसके बाद भी गड्ढे होने और सड़क धंसने का सिलसिला जारी है। बुधवार रात मालियों की पुलिया के पास एक लेन पर गड्ढा हुआ तो दूसरी लेन की सड़क धंसने लगी। दो दिनों तक नगर निगम ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया। अमर उजाला ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो जिम्मेदारों की नींद टूटी। जलकल विभाग की टीम शुक्रवार को मालियों की पुलिया पहुंची। यहां गड्ढे को भरवाया गया और धंसे हुए हिस्से की मरम्मत के लिए खोदाई शुरू कराई गई।सीवर लाइन में लीकेज नहीं, अपने आप धंस रही सड़कमालियों की पुलिया पर काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि खोदाई कर सड़क धंसने की वजह का पता लगाएं, लेकिन सीवर लाइन में कहीं भी लीकेज नहीं है। मिट्टी के बैठने से यह सड़क धंस रही है। कई जगह ऐसा हुआ है। जल्द ही इसे ठीक कराया जाएगा। संवाद--धंस रही सड़कों की मरम्मत शुरू हो गई है। अब तक सीवर लाइन लीकेज जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। भराव डालकर सड़कों को ठीक कराया जा रहा है। - अजीत, सहायक अभियंता, जलकल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सड़कों के जख्म पर निगम ने लगाया मरहम #TheCorporationAppliedOintmentOnTheWoundsOfTheRoads #SubahSamachar