Bareilly News: जलकर के दस करोड़ हजम, गंदे पानी की आपूर्ति कर रहा निगम
वर्षों पुरानी पाइप लाइनें बनीं परेशानी की वजह, कई इलाकों में पानी से निकल रहे कीड़ेबरेली। नगर निगम के जलकल विभाग के वित्त वर्ष के शुरुआती छह महीनों में जलकर के नाम पर 10 करोड़ रुपये वसूल लिए, पर शहरवासियों को स्वच्छ पानी मुहैया नहीं करा सका। वर्षों पुरानी पाइप लाइनें परेशानी का सबब बनी हुई हैं। कुछ इलाकों के बाशिंदे पानी के लिए तरस रहे हैं तो कई इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। प्यारेलाल कॉलोनी में तो पानी से कीड़े निकल रहे हैं। इससे शहरवासी परेशान हैं।शहर के 80 वार्डों में से आठ वार्डों की पड़ताल में सोमवार को यही स्थिति सामने आई। नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर तक 50 करोड़ रुपये संपत्तिकर के रूप में वसूला गया है। इसमें करीब दस करोड़ रुपये जलकर भी शामिल है। नागरिकों का कहना है कि जब उनसे जलकर वसूला जा रहा है तो उन्हें स्वच्छ पानी भी मुहैया कराया जाए। ब्यूरोये है हाल- वार्ड 13 शांति विहार में नौ देवी मंदिर के पीछे और नेकपुर से सटे इलाके में बसी तिरुपति विहार काॅलोनी में गंदा पानी आता है। गणेशनगर की सात गलियों में आए दिन जलापूर्ति ठप हो जाती है। पार्षद श्याम सिंह ने बताया कि वह नगर निगम में कॉल करते हैं तो टीम आती है, लेकिन समाधान नहीं हो पाता।- वार्ड तीन छोटी विहार के राजीव एन्क्लेव में 200 घर पाइप लाइन से वंचित हैं। पार्षद संजू देवी ने बताया कि उन्होंने इसके लिए पत्र दिया है। आश्वासन भी मिला है। यह स्पष्ट नहीं है कि कब तक लाइन बिछाई जाएगी।- वार्ड 34 परतापुर चौधरी में महलऊ मुख्य मार्ग, मदीना मस्जिद के निकट 15 दिनों से पाइप लाइन लीक हो रही है। कोई इसे देखने तक नहीं आया। पार्षद कामिल हुसैन का कहना है कि वह जलकल को मामले से अवगत करा चुके हैं।- वार्ड 20 बांस मंडी में कई महीने से गंदा पानी आ रहा है। पार्षद आरिफ कुरैशी ने बताया कि जलकल की टीम आई, पर सुधार नहीं करा पाई। लोग पड़ोसियों के घर से पानी लेकर काम चला रहे हैं।- गांधी उद्यान वार्ड संख्या 32 में 700 से अधिक मकान हैं। पार्षद पुष्पेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि नवाब साहब के हाते और शराब गोदाम वाली गली में पानी कम आता है। नई पाइप लाइन डालने का प्रस्ताव दिया गया है।- वार्ड 69 शाहबाद स्थित वाल्मीकि बस्ती, छोटे पुल के नीचे और दीवानखाना चौराहे के पास काफी समय गंदा पानी आ रहा है। पार्षद अब्दुल कय्यूम मुन्ना ने बताया कि आजिज आकर कई परिवारों ने मिलकर सबमर्सिबल पंप लगवाया है। - वार्ड 30 स्वालेनगर नवदिया स्थित हुसैनबाग के घरों में गंदा पानी आ रहा है। पार्षद अलीम खां सुल्तानी ने बताया कि जेई ने मौके पर आकर कई बार कोशिश की, लेकिन समाधान नहीं हो सका। हालात जस के तस है।- वार्ड 67 स्थित प्यारेलाल कॉलोनी में गंदा पानी आ रहा है। पार्षद शशि सक्सेना ने बताया कि कई बार तो पानी में कीड़े तक आते हैं। वह कई बार जलकर में शिकायत कर चुकी हैं।------नागरिक हो रहे बीमारकाफी समय से गंदा पानी आ रहा है। इससे नागरिक बीमार हो रहे हैं। - संजय कुमार, प्यारेलाल कॉलोनीमैं बांस मंडी के निकट के इलाके में मैं रहता हूं। यहां पानी साफ नहीं आता। - अब्दुल कय्यूम, आजमनगर------जिन क्षेत्रों में गंदा पानी आ रहा है, उसकी वजह तलाशी जाएगी। कई बार घरेलू पाइप लाइन में लीकेज का भी असर होता है। इसको भी दिखवाया जाएगा। जहां पाइप लाइन पुरानी है और बार-बार लीकेज हो रहा है, वहां नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। हर हालत में स्वच्छ पानी की आपूर्ति होगी। - संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 02:52 IST
Bareilly News: जलकर के दस करोड़ हजम, गंदे पानी की आपूर्ति कर रहा निगम #TheCorporationIsSupplyingDirtyWater #SiphoningOffTenCroreRupeesInWaterTax. #SubahSamachar