Noida News: कूड़े से आजादी अभियान में निगम ने उठाए कई कदम

नई दिल्ली। एमसीडी ने दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के तहत राजधानी को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उसकी पहल पर अगस्त में 33.37 लाख नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ ली। वहीं, 917 कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान, 41120 दीवारों व सार्वजनिक स्थलों से पोस्टर-बैनर हटाए और 185 सौंदर्यीकरण कार्य किए। इसके अलावा 412 रात्रिकालीन सफाई अभियान, 1,322 शौचालय सफाई अभियान और रेलवे ट्रैक से 791 मीट्रिक टन कचरे की सफाई की गई। झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में विशेष ध्यान देते हुए 345 स्वच्छता अभियान और 649 नालों की सफाई भी की गई। महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में यह एक अनूठा जन आंदोलन बन चुका है। दो अक्तूबर तक इस अभियान को और व्यापक बनाया जाएगा। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कूड़े से आजादी अभियान में निगम ने उठाए कई कदम #TheCorporationTookSeveralStepsInTheFreedomFromGarbageCampaign #SubahSamachar