Bareilly News: चार करोड़ से हवा की सेहत दुरुस्त करेगा निगम
बरेली। हवा की सेहत दुरुस्त करने के लिए नगर निगम चार करोड़ रुपये खर्च करेगा। शहर के चार अंत्येष्टि स्थलों पर अत्याधुनिक एयर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम विकसित किए जाने के साथ ही सीएनजी/गैस संचालित बंद पड़े शवदाह गृह संचालित कराए जाएंगे। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की वार्षिक कार्ययोजना के प्रस्ताव के मुताबिक पांच साल तक इसकी देखरेख की जिम्मेदारी उसी कंपनी की होगी, जिसे काम सौंपा जाएगा। इसके बाद अंत्येष्टि स्थलों की समितियां जिम्मेदारी संभालेंगी। पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी ने बताया कि निजी कंपनियों से शहदाह गृहों के लिए प्रस्ताव मांगे जाएंगे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:16 IST
Bareilly News: चार करोड़ से हवा की सेहत दुरुस्त करेगा निगम #TheCorporationWillImproveTheHealthOfTheAirWithFourCrores #SubahSamachar