Bareilly News: अपनी जमीनों से कब्जे हटवाकर सुरक्षित करेगा निगम
बरेली। शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित जमीनों और अन्य संपत्तियों से कब्जे हटवाकर नगर निगम उनको सुरक्षित करेगा। नगर निगम को आर्थिक तौर पर अधिक सक्षम बनाने के लिए नगर आयुक्त ने खाली पड़ी जमीनों की फेंसिंग कराने का आदेश दिया है। यह काम दो महीने में पूरा होगा। सदन की बैठक में पार्षद बार-बार अवैध कब्जे और सार्वजनिक उपयोग की जमीन असुरक्षित होने का मामला उठाते रहे हैं। हाल में ही हुई बैठक में भी यह मुद्दा गूंजा था। इसके बाद नगर निगम ने अपनी संपत्तियों को सुरक्षित करने की तैयारी की है। कुछ जमीनें मुकदमों में फंसी हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि अगर कहीं कोई अवैध तरीके से कब्जा किए बैठा है तो उसे संपत्ति खाली करनी होगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:10 IST
Bareilly News: अपनी जमीनों से कब्जे हटवाकर सुरक्षित करेगा निगम #TheCorporationWillSecureItsLandsByRemovingEncroachments #SubahSamachar